Vivek Bindra Income: कितनी है कमाई और कहा से आती है?

Vivek Bindra Income: विवेक बिंद्रा यह नाम आज हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। विवेक बिंद्रा जो भारत के एक बड़े युटुबर, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन के रुप में जाने जाते हैं। आज की इस पोस्ट में हम विवेक बिंद्रा की इनकम, उनका बिजनेस, उनकी नेटवर्थ और कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में जानेंगे, चलिए शुरू करते हैं आज का ये पोस्ट।

Vivek Bindra Income: कितनी है कमाई और कहा से आती है?

Vivek Bindra Income: विवेक बिंद्रा यह नाम आज हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। विवेक बिंद्रा जो भारत के एक बड़े युटुबर, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन के रुप में जाने जाते हैं। आज की इस पोस्ट में हम विवेक बिंद्रा की इनकम, उनका बिजनेस, उनकी नेटवर्थ और कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में जानेंगे, चलिए शुरू करते हैं आज का ये पोस्ट।

Vivek Bindra Early Life & Education

Vivek Bindra जी का जन्म 1978 में दिल्ली में हुआ। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। बचपन में विवेक बिंद्रा जी को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर हाई स्कूल दिल्ली से की है और उन्होंने अपनी एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

विवेक बिंद्रा जी ने एमिटी बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में एमबीए किया है। विवेक बिंद्रा जी ने अपने करियर की शुरुआत सेल्स एंड मार्केटिंग से की है। उन्होंने HCL Technologies और Infosys जैसे बड़े कंपनियों में काम किया है। उसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू की जिसका नाम है ग्लोबल एक्ट (Global ACT), जो बिजनेस ट्रेंनिंग एंड कंसलटिंग देती है।

Vivek Bindra Income

Motivational Speaking & Workshops : विवेक बिंद्रा जी पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए काफी अच्छी इनकम बनाते हैं। बड़े-बड़े कॉरपोरेट इवेंट्स में या फिर कॉन्फ्रेंस में उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है और उससे उनकी इनकम होती है। एक लाइव वर्कशॉप्स के लीये वो कम से कम 17 लाख रुपये फी लेते है।

Vivek Bindra Books Income : विवेक बिंद्रा जी एंटरप्रेन्योरशिप और बिजनेस मैनेजमेंट पर जो बुक्स लिखी है जैसे की “10 रूल्स ऑफ सक्सेस” और “विनिंग द बैटल ऑफ़ लाइफ” इन बुक्स की इंडिया में काफी अच्छी बिक्री हुई है।

Vivek Bindra’s Bada Business Income : विवेक बिंद्रा जी का प्राइमरी सोर्स ऑफ़ इनकम उनका बिजनेस यानी कि बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड है। विवेक बिंद्रा जी की कंपनी बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड बिजनेस लीडरशिप ट्रेंनिंग और कंसलटिंग के प्रोग्राम चलाती है। अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कोर्स ऑफर करता है जिसकी कीमत 10,000 से लेकर 50000 तक होती है। बड़ा बिजनेस का काफी फेमस प्रोग्राम 10 Days MBA जिसकी फी 50,000 थी लेकिन संदीप माहेश्वरी के साथ हुई कंट्रोवर्सी के बाद अब वह फ्री मिल रहा है। 2022 के फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू 172 करोड़ है।

Vivek Bindra Youtube Income : विवेक बिंद्राजी को उनके यूट्यूब चैनल से एड रेवेन्यू जेनरेट होता है। आज की तारीख में उनके यूट्यूब चैनल पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। Social Blade के अनुसार विवेक बिंद्रा जी के यूट्यूब चैनल की सालाना युटुब इनकम 77 लाख रुपये से लेकर 12 करोड रूपये के बीच होगी।

Income Source Estimated Income
Motivational Speaking & Workshops Minimum ₹17 Lakhs per live workshop
Books Revenue from successful book sales
Bada Business Revenue of Bada Business Private Limited
(Reported revenue in 2022: ₹172 Crores)
YouTube Annual YouTube income: ₹77 Lakhs to ₹12 Crores

Vivek Bindra Net Worth

Vivek Bindra जी की आज की तारीख में नेटवर्थ 11 मिलियन डॉलर के आसपास है यानि की भारत की करन्सी मे 90 करोड़ रुपये है। यह नेटवर्थ उनके बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड से, यूट्यूब चैनल की कमाई से, और वह जो मोटिवेशनल सेशन देते हैं उनसे होती है।

Vivek Bindra Sandeep Maheshwari Controversy

हाल ही में Sandeep Maheshwari सर, जो भारत के एक मशहूर युटुबर और मोटिवेशनल स्पीकर है। उन्होंने उनके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाई थी बिजनेस Scams को एक्सपोज करते हुए, जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। उस वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा जी ने उस वीडियो के रिप्लाई में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बना दी और वहां से एक कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हुई है। संदीप महेश्वरी सर ने बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड को एक बड़ा बिजनेस स्कैम कहा है। इसके चलते हुए युटुब, ट्विटर इस तरह के सोशल प्लेटफॉर्म पर #StopVivekBindra का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

Aspect Details
Birth Year 1978
Born Place दिल्ली, भारत
Education सेंट जेवियर हाई स्कूल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, MBA
Career सेल्स एंड मार्केटिंग, ग्लोबल एक्ट (Global ACT)
HCL Technologies और Infosys में काम
बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड
Motivational Speaking & Workshops Income लाइव वर्कशॉप्स के लिए कम से कम ₹17 लाख
Books Income बिकी हुई पुस्तकों से आय
Bada Business Income कंपनी का रेवेन्यू: ₹172 करोड़ (2022)
YouTube Income यूट्यूब चैनल से आनुमानित वार्षिक आय: ₹77 लाख से लेकर ₹12 करोड़ तक
नेटवर्थ आसपास $11 मिलियन या ₹90 करोड़
Sandeep Maheshwari Controversy #StopVivekBindra हैशटैग ट्रेंड

For latest news visit Taaza Bulletin

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow